पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।शुक्रवार की सुबह हल्का कुहासा रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री नीचे चला जाएगा। ऐसा पूर्वानुमान मौसम विभाग का है। विभाग के मुताबिक लगातार चल रही पछिया हवा के कारण सुबह का तापमान गिरेगा। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अब आसमान में बादल नहीं रहेंगे। यदि वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से आता है तो एक बार फिर आसमान में बादल होंगे और ठंड बढ़ेगी लेकिन चालू सप्ताह में ऐसा कुछ नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले सप्ताह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सरकुलेशन हो सकता है। इस बीच गुरुवार को सुबह काफी घना कुहासा रहा। कुहासा का असर पूर्वाहन 10:00 बजे तक दिखा। इसके बाद 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से पछिया हवा चली जिसके कारण कुहासा फट गया और धूप खिल गई। मौसम विभाग के अनुसार 6:00 बजे ...