गिरडीह, जनवरी 16 -- गिरिडीह। जिले में कनकनी हवाओं के चलते सुबह और शाम को अचानक ठंड बढ़ रही है। तापमान में भी भारी गिरावट से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। लोगों की दिनचर्या भी बदली रही। सुबह देर से शुरू हो रही है और शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर रहा है। दिनभर लोग स्वेटर, जैकेट में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 5.4 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा। रोजमर्रा कामकाजी को हो रही परेशानी रोज कमाने-खानेवाले तबके पर कनकनी का असर सबसे ज्यादा है। वाहनों में काम करने वाले ड्राइवर, खलासी और मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ठेला-खोमचा चलानेवाले लोग भी कनकनी के साथ कमाई पर प्रहार होने से परेशान हैं, क्योंकि सूरज ढलते ही राहगीरों की संख्या घट जाती है और बिक्री कम हो जाती है...