भदोही, फरवरी 9 -- भदोही, संवाददाता। शहर एवं आसपास के गांवों में बिजली कटौती बेतरतीब ढंग से होने के चलते नागरिकों की इन दिनों समस्या बढ़ गई है। क्योंकि सुबह शाम के समय कटौती से नागरिकों को सही ढंग से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती। लोगों ने शहर एवं आसपास के गांवों में सुबह दस बजे तक और शाम को पांच बजे तक बिजली कटौती न करने की मांग की। बताया कि दोनों समय के मध्य विभाग अपना कार्य कर ले। क्योंकि शाम के पांच बजे के बाद दुकानदारी के समय बिजली जरूरी रहती है। वहीं सुबह दस बजे के पूर्व का समय भी खास होता है। जिससे नागरिकों को भी पेयजल सुविधा मिलती रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...