वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इन दिनों सुबह और शाम की सैर पर प्रदूषण का 'पहरा' लग गया है। हवा में पीएम-10 और पीएम-2.5 कणों की बढ़ी हुई मात्रा के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पिछले 15 दिनों से लगातार मानक से ऊपर बना है, जिससे शहर येलो जोन की श्रेणी में पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार रविवार को रात दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 दर्ज किया गया, जबकि एक्यूआई वेदर वेबसाइट के मुताबिक यह 360 तक पहुंच गया था। सबसे चिंताजनक स्थिति भेलूपुर क्षेत्र की रही, जहां वेबसाइट के अनुसार एक्यूआई 390 था। वहीं अर्दली बाजार और मलदहिया में यह क्रमशः 360 और 338 दर्ज किया गया। शाम छह बजे तक बाद ही प्रदूषण का प्रभाव दिखना शुरू हो जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शहर में जगह-जगह मानकों की अनदेखी करते हुए हो रहे निर्माण और ओस की बूं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.