गिरडीह, जून 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में सोमवार को जमकर बारिश हुई। सुबह और शाम की बारिश से शहर बेहाल रहा। जगह-जगह जलभराव से परेशानी बढ़ी रही। कई सड़कें बारिश के बाद फिसलन में बदल गई। जिसपर लोग चलने में डरते दिखे। अन्य प्रमुख सड़क जैसे झंडा मैदान, स्टेशन रोड, बस स्टैंड रोड, भंडारीडीह, बरगंडा, कचहरी रोड, चंदौरी रोड, पचम्बा सहित कई इलाकों में लबालब पानी से आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि दोपहर में धूप खिलने से उमस रहा। लोग उमस से काफी बेहाल और परेशान रहे। सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हाट-बाजार की रौनक गायब: पूरे दिन पड़े महज पांच मिलीमीटर की बारिश ने शहर के हाट-बाजार की रौनक को फीका कर दिया है। ज्यादातर सड़कों पर फुटकर दुकानें नहीं लगी। बादल और बारिश के चलते ग्रामीण दुकानदार और ग्राहक शह...