नई दिल्ली, मई 30 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा नियुक्त 3 जज ने शुक्रवार को शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपना कामकाज संभाल लिया। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नवनियुक्त जज एन.वी. अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस ए.एस. चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। शीर्ष अदालत परिसर में आयोजित एक समारोह में जज को शपथ दिलाई गई। इसके बाद शीर्ष अदालत में मुख्य न्यायाधीश सहित जज की संख्या 34 हो गई। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अंजारिया, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बिश्नोई और बॉम्बे हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति चंदुरकर को शीर्ष अदालत के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय ...