वार्ता, दिसम्बर 28 -- सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश के हजारों लोगों में भय का माहौल है। कोर्ट के आदेश का हवाला देते वन विभाग द्वारा की जा रही सर्वे की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों की चिंता अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गई है। भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि संबंधित क्षेत्रों में हजारों की संख्या में लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं। लोगों ने अपनी जीवनभर की जमा-पूंजी लगाकर जमीन खरीदी तथा घरों का निर्माण किया है। अचानक वन विभाग द्वारा की जा रही सर्वे कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में भय और असमंजस का माहौल उत्पन्न हो गया है। भाजपा नेताओं न...