औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- सीजेआई के साथ हुई अभद्रता की घटना की व्यापक निंदा की गई है। आजाद समाज पार्टी के नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि यह कृत्य लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता राकेश किशोर ने राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण ही अदालत में इस तरह का दुस्साहस किया। उन्होंने दोषी वकील पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही समान विचारधारा वाले लोगों से इस घटना का एकजुट होकर विरोध करने की अपील की। निंदा करने वालों में पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष कपिलदेव सिंह, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, समाजवादी नेता विन्देश्वरी शर्मा और कामदेव चंद्रवंशी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...