गाजीपुर, अगस्त 4 -- जमानिया। क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी सुप्रित यादव ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के बेंगलुरु में आयोजित 54 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने बालक वर्ग अंडर-19 कैटेगरी में 400 मीटर फ्री-स्टाइल तैराकी में रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता 2 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक चल रही है, जिसमें देशभर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उनके दादा दीनानाथ यादव ने कहा कि सुप्रित की यह उपलब्धि पूरे परिवार और गांव के लिए गौरव का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...