बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया। नगर निगम प्रशासन द्वारा एक बार फिर से अतक्रिमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने नगर के सुप्रिया रोड़ भीटू के समीप से सड़क व नाले से अतक्रिमण हटाई। निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी से नाले के स्लैब पर लगाए गए खोमचे, गुमटी व दुकानों के बैनर पोस्टर आदि को हटवा दिया। एन एच के सर्विस लेन पर बनाए गए दुकानों को हटाया गया। इस दौरान लगभग दर्जन भर अतक्रिमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। पूर्व नर्धिारित योजना के तहत नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी जेसीबी के साथ सुप्रिया रोड पर पहुंचे और अतक्रिमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी से सड़क के किनारे व नाले के स्लैब पर रखे गए सामान को हटाया जाने लगा। सड़क को अतक्रिमणित कर दुकानों के निकाले गए सीढ़ी व स्लैब को तोड़ दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि नगर के विभन...