बगहा, जुलाई 15 -- बेतिया। नगर के सुप्रिया रोड में खरीदारी करने गयी एक 18 साल की युवती का अपहरण बोलेरो से आए तीन लोगों ने शादी की नीयत से कर लिया है। 17 मई की दोपहर दो बजे घटी इस घटना के मामले में लड़की की मां ने 11 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी सुप्रिया रोड में खरीदारी करने गयी थी। उसी दौरान पटखौली के रहने वाले केशव कुमार, अल्का कुमारी ततथा प्रिंस पांडेय ने बेटी का अपहरण् र लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...