सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सुप्पी। एसपी के निर्देश के आलोक में अपर थानाध्यक्ष चन्द्र भूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों द्वारा सोमवार को थाना क्षेत्र के नरहा चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में पुलिस द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में रखे गये आपत्तिजनक सामानों एवं आवश्यक कागजातों की जांच की गयी। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना आवश्यक कागजात वाले वाहन चालकों से 10 हजार रुपये का ऑनलाइन जुर्माना वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...