सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सुप्पी। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के 10 सेक्टर में बांटकर एक-एक सेक्टर अधिकारी एवं एक-एक सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रखंड के नर्विाची अधिकारी सह बीडीओ रीतेश कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 105 से 112 तक एक सेक्टर, मतदान केन्द्र संख्या 113 से 121 तक दुसरा सेक्टर, मतदान केन्द्र संख्या 112 से 131 तक तीसरा सेक्टर, मतदान केन्द्र संख्या 132 से 146 तक चौथा सेक्टर, मतदान केन्द्र संख्या 147 से 155 तक पांचवा सेक्टर, मतदान केंद्र संख्या 156 से 165 तक छठा सेक्टर, मतदान केन्द्र संख्या 1 66 से 174 तक सातवां सेक्टर, मतदान केन्द्र संख्या 175 से 184 तक आंठवा सेक्टर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...