सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सुप्पी। विधानसभा चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 97 मतदान केन्द्रों पर कुल 81373 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 43,779 पुरुष मतदाता एवं 37594 महिला मतदाता शामिल है। प्रखंड के नर्विाची अधिकारी सह बीडीओ रीतेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 97 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी 97 मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 97 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को रविवार को पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को सोमवार को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...