मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर से सुपौल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो किशोरियों को बरामद किया है। दोनों की उम्र 16 व 17 वर्ष बताई जा रही है। सुपौल पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। दोनों किशोरियों ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई कर सरकारी नौकरी करना चाहती है, लेकिन उसके पिता जबरन शादी कराना चाह रहे थे। डर से भागकर दोनों रामनगर पहुंच गई। यहां पढ़ाई के खर्च के लिए ट्यूशन पढ़ाने के लिए बच्चे ढूंढ रही थी। साथ ही रहने के लिए कमरे की भी तलाश कर रही थी। दोनों नौ अगस्त से घर से भाग गई थी। मामले में उसके पिता ने 11 अगस्त को सुपौल थाना में एफआईआर दर्ज कराई था। इसमें पड़ोस के ही चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था। थानेदार उमाकांत सिंह ने बताया कि दोनों किशोरियों को बरामद कर सुपौल जिले की पुलिस को सौंप दिया ग...