दरभंगा, दिसम्बर 5 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार स्थित नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमित चिन्हित स्थलों पर बुलडोजर चलाया गया। पूर्व से तय अभियान के तहत हुई कार्रवाई का नेतृत्व नगर पंचायत अधिकारी विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रमणि के साथ बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने बुलडोजर के साथ अतिक्रमण खाली कराया। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सुपौल बाजार के भगत सिंह चौक, खादी भंडार, पुलघाट एवं स्टेशन रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में सामान हटाने की होड़ लग गयी। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को तत्काल मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: दुकान लगाने वाले का सामान जब्...