बेगुसराय, मार्च 23 -- बीहट, निज संवाददाता। खगड़िया के हर्षित आनंद के 88 गेंदों पर 105 रन की पारी पर भी पानी फेरते हुए सुपौल की टीम में बीसीए अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के सेंट्रल जोन के छठे लीग मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की।बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले तथा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में हर्ल टाउनशिप के मैदान में रविवार को बीसीए अंडर-23 सेंट्रल जोन के छठे लीग मुकाबले में सुपौल ने खगड़िया को चार विकेट से पराजित किया। खगड़िया के कफ्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन बनाया।खगड़िया की ओर से हर्षित आनंद ने 88 गेंदों में 14 चौके तथा तीन छक्के की मदद से 105 रन तथा आदित्य खुशी ने 25 रन बनाये। सुपौल की ओर से शोभित ने 10 ओवर में एक मेडन ओवर फेंककर 55 रन देकर 4 विकेट तथा गुलशन ने 9 ओवर में तीन मेडन ओवर फे...