भागलपुर, मई 10 -- सरायगढ़। निज संवाददाता एसएसबी और भपटियाही थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध किनारे से शुक्रवार को 6.50 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।इस मामले में एसएसबी बीओपी नरपतपट्टी के सहायक कमांडेंट राजा कुमार ने भपटियाही थाना पुलिस को बरामद गांजा सुपूर्द कर दिया गया। तथा आवेदन देकर अज्ञात गांजा तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 110/25 दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया गया कि एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी को गुप्त सूचना मिली कि कोशी नदी के रास्ते गांजा का तस्करी की बात सामने आई। जहां एस एसबी ने नाका दल का गठन कर कारवाई शुरू कर दी। जिसमें थाना क्षेत्र के 24 किलोमीटर स्पर के पास कोसी नदी किनारे से गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा भपटियाही थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बत...