सुपौल, जनवरी 22 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पांच पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य गुरुवार को संपन्न हो गया। दो दिन तक चले नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक राजेश्वरी पूर्वी से छह, सोहटा से तीन, बलुआ से चार, महम्मदगंज तथा भीमपुर से दो अभ्यर्थी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं विभिन्न कोटि के सदस्य पद के लिए पांचों पैक्स में कुल 53 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा है। नामांकन के लिए निर्वाचन शाखा में लगाये गए टेबल पर मौजूद एआरओ सह आरडीओ प्रवीण कुमार रजक के समक्ष बारी बारी से अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर रहे थे। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा राकेश गुप्ता के अनुसार राजेश्वरी पूर्वी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए कृत्यानंद यादव, योगनारायण यादव, आनंद कुमार, अनुभा देवी, प्रभू कुमार प्रेम, व दिलीप याद...