सुपौल, जनवरी 13 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार भपटियाही पंचायत के वार्ड 9 निवासी उपेंद्र यादव को विभिन्न ब्रांड के 25 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर उपेंद्र यादव के घर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें उसके मवेशी बांधने वाला घर से आठ बोतल अंग्रेजी शराब और 17 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्कर उपेंद्र यादव के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 13/ 26 दर्ज कर शराब तस्कर उपेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...