सुपौल, नवम्बर 23 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी की अंचल परिषद छातापुर की बैठक प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला परिसर में 25 नवम्बर मंगलवार को आयोजित होगी। इसकी जानकारी भाकपा अंचल सचिव रघुनन्दन पासवान ने रविवार की शाम 6 बजे दी है। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली उक्त बैठक में अंचल परिषद के सदस्य समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें पार्टी संगठन की मजबूती समेत अन्य मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, लूट हत्या जैसे आपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि समेत किसानों की समस्याओं को लेकर भी बात रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...