सुपौल, अगस्त 12 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 9 तारीख को देशभर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। रक्षाबंधन पर्व के कारण यह कार्यक्रम आज, 11 अगस्त 2025 को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियापट्टी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत त्रिवेणीगंज प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया। यहां गर्भवती महिलाओं की रक्तचाप, पेशाब, भ्रूण, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, वजन, ऊंचाई तथा प्रसव के दौरान संभावित उच्च जोखिम की जांच की गई। कुल 240 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 20 उच्च जोखिम वाली पाई गईं। सभी गर्...