सुपौल, अप्रैल 18 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय की ओर से 24 अप्रैल को संयुक्त श्रम भवन में मेगा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा। इसमें वृहद पैमाने पर निजी सेक्टर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा स्वरोजगार के विभिन्न विभागों से चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन होगा। यह मेला निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करेगा। निजी क्षेत्र के लगभग 20 से अधिक कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। बताया जा रहा है कि विभिन्न कंपनी के अलग-अलग काउंटर लगेंगे। योग्यता और स्वेच्छा के अनुसार युवा संबंधित काउंटर पर रोजगार के ल...