सुपौल, जून 2 -- किशनपुर। शिवपुरी पंचायत के वार्ड 13 में लगभग 22 साल से पुल निर्माण अधूरा है। ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को आवेदन देकर पुल निर्माण की मांग की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण मो. नरसूद, मो. अलाउद्दीन, मो. जामुन, मो. रसूल, मो. सगीर, मो. इद्रीश, मो. अख्तर, मो. मोहित, मो. अजीम,मो. केजुब, मो. रहमान, मो. अलाउद्दीन, हंसमुख खातून, जयमाला देवी, जुबेदा परवीन, शहजादी खातून, नूरजहां खातून, बीबी मरियम, महमूद खातून, नागेश्वर यादव आदि ने बताया कि वार्ड 13 में सात निश्चय योजना से बनाई गई यह सड़क एक साल के भीतर ही जगह-जगह सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि पंचायत में सभी सड़कें सात निश्चय योजना के तहत बनाई गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे पुल निर्माण से लगभग 22 सालों से 200 परिवार के लोगों के समक्ष आ...