सुपौल, अक्टूबर 14 -- जदिया, निज संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात को जदिया पंचायत के वार्ड 10 में छापामारी कर 21 लीटर देशी शराब बरामद किया है । इस दौरान पुलिस ने आरोपी तस्कर को मौके से गिरफ्तार भी किया है।यह जानकारी देते हुए नव नियुक्त थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दौलत कुमार नामक युवक देशी शराब की तस्करी करता है ।सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के घर पर छापेमारी की , जहां तलाशी के दौरान उसके घर के पिछवाड़े से 21 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होने के बाद आरोपी दौलत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...