भागलपुर, फरवरी 15 -- रतनपुर। एक संवाददाता पुलिस ने शनिवार की रात एनएच 106 पर 178 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एनएच के रास्ते तस्कर शराब की खेप लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एक बाइक सवार को आते देखा गया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो 178 बोतल शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के तरहा निवासी विकास कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...