भागलपुर, अक्टूबर 7 -- सुपौल। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।इसके चलते प्रशासन ने मंगलवार को निर्मली प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह से राजनीतिक बैनर, पोस्टर और दीवारों पर किए गए चुनावी लेखन हटाने का अभियान तेज कर दिया। अंचलाधिकारी विजय प्रताप के नेतृत्व में टीम ने कई मुख्य चौक, सड़क किनारे और सार्वजनिक भवनों से सभी चुनावी प्रचार सामग्री हटाई। अंचलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि 24 घंटे के अंदर सभी जगहों से बैनर, पोस्टर और दीवारों पर लिखी गई सामग्री पूरी तरह हट जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से अपील कर रहा है कि वे आयोग के निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव में सहयोग दें।यह अभियान केवल मुख्य सड़कों ...