सुपौल, दिसम्बर 14 -- कुनौली,निज प्रतिनिधि। नेपाल राजविराज के निवासी विशाल चौधरी अपने पत्नी के साथ रविवार को कुनौली बाजार ऊनी कपड़ा ख़रीदगी करने के लिए आ रहे था। हाई स्कूल फील्ड के सामने ज्यों ही नदी पार कर ज्यो ही बाइक को लेकर समतल भूमि पर चढ़ाने लगा बाइक फिसल कर गिर गया जिसमे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।उनकी पत्नी को भी चोटें लगी।कुनौली बाजार आ रहे लोगों ने दोनों को उठा कर बिठाया। इसी बीच पत्नी दीपा चौधरी ने अपने परिजन को दुर्घटना होने की फोन पर सूचना देकर बुलाया और घायल को ईलाज कराने के लिए राजविराज सगरमाथा हॉस्पिटल लेकर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...