सुपौल, अगस्त 5 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवरराम पंचायत के वार्ड 13 में शनिवार को सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । गुस्साए लोगों ने विभाग व स्तानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के बाद से अबतक हमलोगों को अपना पक्की सड़क नशीब नहीं पाया है । विकास के इस दौर में भी यह इलाका काफी पिछड़ा व विकास से अछूता नजर आ रहा है ।ग्रामीणों ने कहा कि जब चुनाव का समय नजदीक आता है तो स्तानीय विधायक , सांसद व जनप्रतिनिधि सभी पहुँचते है ओर सड़क निर्माण करने की वादा करके चले जाते हैं ।लेकिन जितने के बाद वह ग्रामीणों की सुधि तक लेने के लिए नहीं पहुँचते हैं । कहा कि तुलसी पट्टी महादेव स्थान से लेकर पश्चिम चैनपुर सीमा को यह सड़क जोड़ती है जिनकी लंबाई डेढ किलो...