सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, एक संवाददाता। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने पिछले दिनों एंबुलेंसकर्मियों द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला जलाया । उन्होंने कहा कि शनिवार को महावीर चौक पर अपने समर्थकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया गया । कहा कि जल्द से जल्द राज्य सरकार व उसके स्वास्थ्य मंत्री एंबुलेंसकर्मियों की मांगों पर विचार करें अन्यथा आगे इससे भी बड़ी आंदोलन की जाएगी । इस मौके पर सुरेश कुमार , सुरेंद्र कुमार , जितेंद्र कुमार , नवीन कुमार , नरेश कुमार , नंदन कुमार , विद्यानंद यादव , गुलशन कुमार , सुमन कुमार, छोटे लाल , हरे राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...