भागलपुर, मई 17 -- छातापुर । एक प्रतिनिधि मुख्यालय में स्थित भट्टावारी रोड स्थित केनरा बैंक शाखा डहरिया में शुक्रवार की शाम विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्थानांतरित शाखा प्रबंधक कुमार निलमणी को पाग, शॉल व बुके देकर भावपूर्ण विदाई दी गई। नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक अमन कुमार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुमार नीलमणी ने शाखा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि वे शाखा में करीब एक वर्ष रहे। यहां के ग्राहकों का हमेशा सहयोगात्मक रवैया रहता है और इस इलाके में बैंकिंग कारोबार के लिए अच्छा स्कोप भी है। वहीं नवपदस्थापित प्रबंधक ने कुमार नीलमणी को बेहतर कार्य संस्कृति एवं सुखमय भविष्य की कामना की । कहा कि जिले में केनरा बैंक की यह तीसरी शाखा है। शाखा में अब तक करीब तीन हजार खाता खोले गए हैं। प्रमुख बैंकों की तरह ...