सुपौल, अप्रैल 18 -- पिपरा। पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों से दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि गश्ती के क्रम में पुलिस दीनापट्टी पंचायत के लिटियाही चौक पर पहुंची। इस दौरान संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से युवक लिटियाही निवासी देवकृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रामपुर पंचायत राजपुर में भी स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक राजपुर निवासी हर्ष कुमार है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से 1.14 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...