भागलपुर, अप्रैल 9 -- सुपौल। स्टार्टअप सेल के तत्वावधान में अभियंत्रण महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आउटरीच प्रोग्राम और आइडिएशन चैलेंज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, उद्यमिता और बिहार स्टार्टअप नीति की जानकारी देना था। कार्यक्रम का शुरुआत संस्थान के प्राचार्य शक्ति कुमार द्वारा स्टार्टअप और उद्यमिता की मूलभूत जानकारी से हुई। इसके बाद स्टार्टअप फैकल्टी इंचार्ज प्रो शादाब आजम सिद्दीकी ने बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की विस्तृत जानकारी साझा की है, जिससे छात्रों को उद्यमिता के नए अवसरों के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे इसका प्रभाव और भी व्यापक हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्टार्टअप कॉर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने कहा कि स्टार्टअ...