सुपौल, नवम्बर 4 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद के अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सहायक बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद ने कहा की पूर्व बीएलओ को निर्वाचन ड्यूटी हो जाने के कारण मतदान केंद्र संख्या 81 से लेकर 185 तक के लिए सहायक बीएलओ की नियुक्ति की गई है। जिसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षण मे बीडीओ ने कहा कि सहायक बीएलओ को मोकपोल प्रारंभ होने से पहले ही सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया और बीएलओ द्वारा मतदाता सूची, आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा ताकि मतदाताओं को सभी जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने मतदान केंद्...