सुपौल, फरवरी 28 -- निर्मली। दीघिया चौक पर मझारी सिकरहट्टा निम्न बांध किनारे सरकारी जमीन पर बनाए गए पक्का दुकान को गुरुवार को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़कर हटा दिया। प्रभारी सीओ अंजू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अतिक्रमित जमीन पर बनाये गये ढांचे को जेसीबी से तोड़ दिया। सीओ ने बताया कि दीघिया पंचायत के दीघिया चौक पर रामू साह एवं जगन्नाथ सिंह द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण कर दुकान संचालित किया जा रहा था। जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए दीघिया निवासी ओमप्रकाश सिंह द्वारा कई बार आवेदन दिया गया था। इसके आलोक में डीएम के आदेश से दो पक्का दुकान पर जेसीबी चलाकर तोड़ दिया गया। उधर, दुकानदार रामू साह व जगन्नाथ साह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ द्वारा किसी पर प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...