सुपौल, दिसम्बर 1 -- करजाइन बाजार , एक संवाददाता । सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत महत्वकांक्षी योजना अब भी लोगों के लिए सपना ही बना हुआ है। राघोपुर प्रखंड के करजाईन क्षेत्र अंतर्गत सात निश्चय योजना के तहत जल- नल योजना की सुस्त रफ्तार लोगों को अखरने लगी है। लोगों को स्वच्छ व आयरन मुक्त पानी उपलब्ध कराने की सरकार के दावे धरातल पर कुछ और ही बयां कर रही है। क्षेत्र के करजाईन, जगदीशपुर, गौसपुर, बायसी आदि पंचायतों में अभी तक लोग जल-नल योजना के लाभ से वंचित है। हर वार्ड में आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है। कहीं बोरिंग का कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है तो कहीं पाइप का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। भले ही प्रत्येक घर तक जल- नल का कनेक्शन देने की सरकारी तौर पर भव्य रुप से जगह- जगह उद्घाटन किया। इसके बावजूद भी ग्रामीण अपने घरों में चापाकल के स...