सुपौल, अप्रैल 14 -- त्रिवेणीगंज। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा। विद्युत बोर्ड ने कहा है कि जो उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा कर देंगे, उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बकाएदार उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने के लिए अभियान चल रहा है। बोर्ड के कनीय अभियंता के नेतृत्व में क्षेत्र में बिजली बिल वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि कुछ लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...