सुपौल, नवम्बर 7 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड माधोपुर पंचायत के काजी टोला वार्ड 3 और 5 के बीच पड़ने वाली पक्की सड़क लगभग एक साल से जर्जर है। इसके कारण सड़क पर हल्की बारिश में भी जल जमाव की स्थिति जर्जर सड़क में हो जाता है। इसके कारण दो पहिया वाहन समेत साइकिल सवार नित्य पानी में गिरकर घायल हो जाते है। ग्रामीणों ने कहा की माधोपुर पंचायत के काजी टोला वार्ड 3 और 5 के बीच पड़ने वाली इस पक्की सड़क में लगभग आधा किलो मीटर की दूरी तक सड़क काफी जर्जर है। इसके कारण इस सड़क से चलना पीड़ा दायक होता है। जर्जर सड़क पर बारिश का पानी जमा रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। जबकि सड़क के दोनो किनारे अतिक्रमण है। जिसके कारण सड़क का पानी का बहाव भी नही हो पाता है।लोगों ने बताया की लगभग 4 साल पहले ही आर डबलू डी से यह सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन देखरे...