सुपौल, जनवरी 7 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। नियोजन एवं प्रशिक्षण के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सुपौल की ओर से नौ जनवरी को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जबकि समापन शाम चार बजे होगा। शिविर का आयोजन संयुक्त श्रम भवन के समीप स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में होगा। इसमें 18 से 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन सीधे साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...