सुपौल, मार्च 11 -- राघोपुर। थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत के नरहा से पुलिस ने रविवार की रात शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर नरहा निवासी जगदीश मंडल के पास से एक गैलन में 25 लीटर चुलाई शराब को बरामद किया गया। सोमवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और पियक्कड़ों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...