सुपौल, जनवरी 14 -- वीरपुर, एक संवाददाता। जिले में नशीले और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वीरपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात शुभंकरपुर वार्ड 10 में एक खेत से 620 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 2. 50 करोड़ बताई जा रही है। एसपी शरथ आरएस ने बुधवार को वीरपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गांजा की बड़ी खेप होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। इसके बाद पुलिस शुभंकरपुर वार्ड 10 के अनिसुर रहमान के मक्का लगे खेत में छापेमारी के लिए पहुंची। वहां पुलिस को देख कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने खेत में छुपाकर रखे गए 2...