भागलपुर, अप्रैल 16 -- वीरपुर एक संवाददाता। वीरपुर मे केंद्रीय विद्यालय का सपना पूर्ण हो रहा है। बुधवार से केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो रहा है। 26 अप्रैल तक चलेगा। एसएसबी मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय कार्यालय मे सुबह के 9 बजे से शाम के 4 बजे तक आवेदन लिए जायेंगे। कक्षा 1 के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित है जबकि 2,3 व 4 के लिए 7, 8 और 9 वर्ष होंगी। कक्षा 5 के लिए न्यूनतम आयु 9 साल निर्धारित है। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होंगी। कक्षाओं मे सीटों का आरक्षण केंद्रीय संगठन प्रवेश निर्देशिका 25/26 के अनुसार दिए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...