सुपौल, दिसम्बर 14 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में प्रबंध कार्यकारणी कमेटी का पुनर्गठन शनिवार को हुआ। इसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित जदयू विधायक सोनम रानी सरदार ने की। जीत के बाद पहलीबार बैठक में भाग लेने विद्यालय पहुंची विधायक का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर प्रबंधन कार्यकारिणी कमेटी के गठन पर विस्तृत चर्चा की गयी। विचारोपरांत स्कूल प्रबंध समिति के कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में वर्तमान विधायक सोनम रानी सरदार, सचिव विद्यालय एच एम दीपक कुमार मंडल, प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, बीईओ शिल्पा कुमारी, भू दाता जय भद्र झा, शिक्...