सुपौल, जनवरी 15 -- किशनपुर, एक संवाददाता। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी टोल प्लाजा के पास बुधवार देर शाम करीब सात बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निर्मली वार्ड एक निवासी कारी कामत के इकलौते पुत्र लालू कामत (27) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लालू कामत किसी कार्य से कोसी टोल प्लाजा के आसपास मौजूद था। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का...