भागलपुर, दिसम्बर 8 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता जिला मुख्यालय और वीरपुर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। इसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन कराने, पक्षकारों को जानकारी देने को ले सोमवार को जागरुकता रथ रवाना किया गया। आठ जागरुकता रथ को प्रिंसिपल जज राहुल उपाध्याय, एडीजे वन गजनफर हैदर, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो संतोष कुमार दुबे, एडीजे पंचम सुनील कुमार, सब जज वन गुरुदत्त शिरोमणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम, मुंसिफ सुदीप पांडेय, जेएम फर्स्ट क्लास चैतन्य आनंद सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी जागरुकता रथ अधिक से अधिक वादों के निष्पादन कराने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल ने बताया कि लोक अदालत के लिए 4 हजार से अधिक मामलों में पक्ष...