सुपौल, मार्च 11 -- त्रिवेणीगंज। लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड-3 के लोग आज भी कच्ची सड़क से आवागमन करते हैं। सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि एक हजार की आबादी को आजादी के बाद भी आज तक सड़क नसीब नहीं हो सकी है। लतौना दक्षिण पंचायत में विकास के नाम पर अभी तक सिर्फ खानापूर्ति हुई। सुदूर ग्रामीण इलाकों को विकास से वंचित कर दिया गया है। यह सड़क सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है, जो सुपौल और मधेपुरा को आपस में जोड़ती है। इस सड़क पर आज तक ना तो किसी पदाधिकारी और ना ही किसी जनप्रतिनिधि की नजर पड़ी है। पिछले साल ग्रामीणों की एक आमसभा बुलाई गई थी, जिसमें पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधि को बुलाकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बारिश के दिनों में यह टोला पानी और कीचड़ से घिर जाता...