सुपौल, नवम्बर 26 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर में मंगलवार की शाम एक बैठक आयोजित की गई, । बैठक में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया। इस दौरान मरीजों के कल्याण और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने समिति की नियमावली प्रस्तुत की और बताया कि समिति 18 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य करेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य रोगियों को अधिकतम सुविधाएँ प्रदान करना है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए, जिनमें नर्सिंग स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू करना, महिला शौचालय व स्नानघर के निर्माण पर जोर देना और 50 बेड के नए अस्पताल के क्षतिग्रस्त भवन का मुद्दा उठाना शामिल था। राघोपुर बीडीओ और रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर भी इस बैठक में मौजूद थे। वहीं समिति ने कु...