भागलपुर, फरवरी 28 -- सुपौल । जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सर सी. वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि डी. पी.ओ. मेहताब रहमानी एवं कला , संस्कृति ऑफिसर तारकेश्वर पटेल थे। प्राचार्य डॉ. अच्युता नन्द मिश्रा ने स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं प्राचार्य के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। मुख्य अतिथि ने छात्रों को मेडल , प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साइंस के डॉ....