सुपौल, जनवरी 9 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। त्रिवेणीगंज में बीते छह जनवरी को मुथूट माइक्रोफाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दरअसल, मरौना प्रखंड के मांगासिहौल वार्ड 14 निवासी आशीष कुमार ने मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड का रुपया कलेक्शन कर लौटने के क्रम में लतौना रेलवे पुल के समीप दो अज्ञात अपराधियों द्वारा 23500 रुपये व एक रेडमी का एंड्रॉयड मोबाइल लूट लेने को लेकर त्रिवेणीगंज थाने में आवेदन दिया था। त्रिवेणीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में वादी से पूछताछ के बाद उसने स्वीकर किया कि मुथूट माइक्रो फाइनेंस का पैसा गबन करने की नीयत से ही उसने लूट की झूठी कहानी रची थी। उसकी निशानदेगी पर छिपाकर रखे गए 12500 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिये। वहीं उसने पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन को उसने चिलौनी नदी ध...