सुपौल, अगस्त 17 -- सुपौल, एक संवाददाता। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की..., श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी-हे नाथ नारायण वासुदेवा..., आरती कुंज बिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की...जैसे भजनों के साथ शुक्रवार को पटनावासी भगवान कृष्ण के अवतरण स्वागत में झूमते-गाते रहे। जिले के मंदिर और घरों में शुक्रवार आधी रात के बाद जन्माष्टमी का उत्साह रहा। भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए शनिवार सुबह से ही मंदिरों में चहलपहल रही। जन्माष्टमी पर पटना में बड़ी संख्या में लोगों ने उपवास रखा। विशेष पूजा-अर्चना के बाद माखन मिश्री आदि के प्रसाद और पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। मंदिरों में पुजारियों और आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ विशेष शृंगार किया। कुछ श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही बाल गोपाल की झांकी सजाई। जन्माष्टमी का उपवास ...